Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कल इन सड़क मार्गों पर नहीं चलेगा वाहन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की जनसभा के चलते यातायात, पुलिस ने किया रूटडायवर्जन

आजमगढ़। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को जनपद में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा करतालपुर में जनसभा को संबोधित किया जाएगा। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा इस मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- भंवरनाथ चौराहा से करतालपुर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
- जनपद अंबडेकर नगरदृलखनऊ मार्ग से वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें आजमगढ़ शहर की तरफ आना है, वे भंवरनाथ चौराहा से जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा से बैठौली तिराहा होते हुये गंतव्य को जाएंगे।
- बागेश्वर चौराहा से करतालपुर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
- जनपद आजमगढ़ से अंबेडकर नगरदृलखनऊ मार्ग व गोरखपुर मार्ग को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन आजमगढ़ से नरौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा, जुनैदगंज चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जाएंगे।
- पांडेय बाजार चौराहा से करतालपुर की तरफ जाने वाले वाहन के आलावा समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए रूट व्यवस्था
- विधान सभा गोपालपुर व सगड़ी क्षेत्र से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, भंवरनाथ चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आएंगे।
- विधान सभा सदर, मुबारकपुर व मेंहनगर क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन नरौली तिराहा, बागेश्वर चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक आएंगे।
- यह डायवर्जन बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh