Latest News / ताज़ातरीन खबरें

"माँ तमसा तेरी पीड़ा को देख नहीं सकते, दे तू शक्ति मुझें हो सकें जितना उतना ही कर सकूं "- भारत रक्षा दल

आजमगढ़ : आज 17जून, गंदगी और जलकुंभी से पटी तमसा नदी की पीड़ा को देखते हुए भारत रक्षा दल ने नदी की सफाई के लिए हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के नेतृत्व में  आज से पुनः सफाई अभियान शुरू कर दिया. जिसके तहत आज कार्यकर्ताओं ने नदी से लगभग एक ट्राली  जलकुंभी और गंदगी निकाला सफाई अभियान में लगे भारत रक्षा दल के पदाधिकारी आर के  गुप्ता ने बताया की नदी की सफाई को लेकर भारत रक्षा दल द्वारा वर्ष 2000 से ही निरंतर कुछ ना कुछ कार्य किया जाता रहा है, विगत वर्ष 2018 में  तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जी के नेतृत्व में  तमसा नदी की वृहद स्तर पर साफ सफाई की गई और लोगों को जागरूक करने के लिए  विभिन्न आयोजन भी हुए लेकिन एक बार पुनः  तमसा की हालत पुरानी स्थिति में वापस आ गई है,इस पर अपना दायित्व समझते हुए हम लोग अपनी शक्ति के अनुसार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं जितना हो पड़ेगा हम लोग साफ करेंगे, साथ ही सभी से अपील कर रहे हैं कम से कम तमसा को गंदी तो ना करें तमसा में कूड़े कचरे,माला - फूल, कपड़े आदि ना फेंके ताकि तमसा का  प्रवाह बना  रहे. क्योंकि जल ही जीवन है और नदियां हमारी मां स्वरूपा है. यह अभियान हम लोग कई दिनों तक चलाएंगे. आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मवीर शर्मा जैनेंद्र चौहान नसीम अहमद हिमांशु सिंह अमित कुमार गुप्ता, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh