Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुल्तानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई आयोजित

 सुलतानपुर /जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन एवं पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों के संदर्भन,पोषण वाटिका, पोषण कार्नर की स्थापना एवं परामर्श एवं संभव अभियान पर समीक्षा की गई।     
         प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में एनआरसी में 23 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया गया जिसमें 17 बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर वापस हुये एवं 06 सैम बच्चे अभी भी एनआरसी में भर्ती हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन अनुपूरक पुष्टाहार वितरण प्रणाली (ड्राई राशन) के अन्र्तगत अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत टीएचआर यूनिट दूबेपुर, धनपतगंज, जयसिंहपुर में निर्मित पोषाहार का वितरण किया जा रहा है तथा टीएचआर यूनिट कादीपुर एवं लम्भुआ में स्थापना की तैयारी हो रही है।
         इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि समयसीमा के अन्दर प्रतिमाह आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु मानव संसाधन एवं कार्य का समय बढ़ाते हुये उत्पादन क्षमता की वृद्धि करें तथा शतप्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी केन्द्रों पर ग्रोथ मानिटरिंग डिवाइस उपलब्ध करा दी गई है, जिसका प्रयोग कर परियोजना क्षेत्र के समस्त बच्चों का वजन /लम्बाई की ट्रैकिंग करते हुये सैम/मैम बच्चों को पोषण सम्बन्धित परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को राजकीय पौधशाला से पौधे व बीज प्राप्त कर पोषण वाटिका निर्माण हेतु निर्देशित किया गया है जिसे रोपित कर और अधिक पोषण वाटिकाओं का निर्माण किया जाये।
           जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्षा से पूर्व पोषण वाटिका की तैयारी पूर्ण करते हुये आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका तैयार करने में प्रगति लाई जाये। इस सम्बन्ध में वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस पास खाली स्थानों को चिन्हित करते हुये पौधों की आवश्यकता सूची वन विभाग को उपलब्ध करायें जिसमें वृहद स्तर पर जनपद में वृक्षारोपण कराया जा सके।
         जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ‘संभव‘ अभियान-पोषण संवर्धन की ओर एक कदम‘ मनाये जाने के विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस अभियान की मुख्य थीम - कुपोषित (सैम, मैम, गम्भीर अल्प वजन वाले) बच्चों के चिन्हाकन, संदर्भन, उपचार प्रबंधन एवं फालोअप है। इस हेतु माहवार गतिविधियां आयोजित की जानी है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के सहयोग से गतिविधियों का आयोजन किया जाना है एवं अन्य न्यूट्रिशन कनसाॅरशियम के पार्टनर्स-यूनीसेफ/यूपीटीएसयू द्वारा वाह्य मूल्यांकन/अनुश्रवण किया जायेगा।
            इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, उपायुक्त एनआरएलएम जितेन्द्र कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं यूनीसेफ व यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि सहित समस्त कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh