Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो कमेटियों के रामलीला आयोजन की घोषणा के चलते गर्म हुई फूलपुर की तासीर पहली घोषणा

फूलपुर आजमगढ़। दो कमेटियों के रामलीला आयोजन की घोषणा के चलते गर्म हुई फूलपुर की तासीर पहली घोषणा जहां विगत वर्षों के आयोजन करता द्वारा की गई वहीं देर शाम बीते कुछ वर्षों पूर्व ही रामलीला का आयोजन करने वाले आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में भी फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल के अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला आयोजन करने का प्रस्ताव पास किया गया जबकि वही शनिवार श्याम 4:00 बजे के करीब ही।  फूलपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में बने सामुदायिक भवन में शनिवार शाम को फूलपुर रामलीला और दशहरा कमेटी की प्रेम कुमार पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान राम लीला की तैयारी को लेकर बैठक किया गया ।  उक्त बैठक को संबोधित करते हुए दशहरा कमेटी फूलपुर के अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय ने  बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा भब्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सभी लोग रामलीला की तैयारी के लिए अभी से एक जुट हो जाय । इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेठ उर्फ डिंपल ,राकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ बरनवाल, मनोज यादव, अभय सिंह लालू, अंगद सोनकर, अमरदीप विश्वकर्मा, अवनीश प्रजापति, मनोज सेठ प्रिंस पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। वही रात्रि 9:00 बजे के करीब बाबा परमहंस परिसर में आयोजित सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल की उपस्थिति में आदर्श रामलीला समिति के बैनर तले यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय  कार्यकर्ताओं और भव्य व्यवस्थाओं के साथ इस वर्ष की रामलीला दशहरा एवं भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस बीच अन्य प्रस्ताव के चलते काफी विवाद की स्थिति बनी बात हाथापाई तक पर आ गई साथ ही गंभीर विषय होते देख फिर मामला रामलीला आयोजन के प्रति सीमित कर दिया गया जिसके बाद उक्त समिति द्वारा भी रामलीला आयोजन की घोषणा की गई इस घोषणा के साथ ही फूलपुर कस्बे में आयोजित होने वाली रामलीला दशहरा भरत मिलाप आयोजन में दो समितियां सामने आई जिसके बाद विवाद की स्थिति बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस मौके पर निक्कू प्रसाद अग्रहरि, मनीष कुमार,  रितेश प्रजापति विजय, गौरव, शैलेश , शीतला ,अशोक, विमलेश, विनोद, रानू , कैलाश , आकाश सेठ, विवेक, आशीष दीपक सहित आदि लोग थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh