Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी में कई जगह चली धूल भरी तेज आंधी, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ । जून की शुरुआत से पहले प्रदेश में मौसम का मिलाजुला रूप फिर से देखने को मिल रहा है। पारे का चढ़ना और चटख धूप के बीच कई इलाकों में मंगलवार को धूल भरी आंधी ने दस्तक दी। पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहने से लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज आंधी चली। कन्नौज में आंधी की रफ्तार 66 किमी. प्रति घंटा रही, जबकि झांसी में 55 किमी की रफ्तार दर्ज हुई।
इन सबके बीच प्रयागराज का अधिकतम पारा 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी, झांसी, उरई, बरेली समेत कई इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 पार दर्ज हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक धीरे-धीरे पारा सामान्य से अधिक होने लगा है।
आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन एक जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम ऐसा ही रह सकता है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh