Crime News / आपराधिक ख़बरे

तेज बाईक चलाने पर दो समुदायों भिड़ंत ,पुलिस ने दिखाई सक्रियता

फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के अंसारी मुहल्ला में रविवार देर शाम तेज बाइक चलाने को लेकर दो वर्गों में मारपीट हो गयी जिसमें एक वर्ग के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामला दो साम्प्रदाय के बीच का होने से तनाव की इस्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया वहीं ग्यारह नामज़द व एक दर्ज़न अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अंसारी मुहल्ला में दो मनबढ़ युवक बाइक से तेज गति से जा रहे थे व वहीं कुछ छोटे बच्चे भी खेल रहे थे जिसको देखते हुए एक वर्ग के एतराज करने पर बाइक सवारों व उक्त लोगों के बीच बिवाद हो गया। जिसके बाद बाइक सवार घर चले गए लेकिन कुछ ही देर में उचवा मुहल्ला के सोनकर बस्ती के दर्जनों लोगों ने वापस अंसारी मुहल्ले में जुटकर मारपीट करने लगे। जिसमें शौकत अली उर्फ अम्मन भाई 68 वर्ष पुत्र हाजी मुर्तजा, आरिफ 40 वर्ष पुत्र शौकत अली को मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । दोनों वर्ग के लोग आमने सामने आ गए जिसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुँची वही दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं । फूलपुर कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों घायलों का मेडिकल करवा कर संबंधित धाराओं में विशाल सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर, नीरज पुत्र मंटू, गौरव पुत्र कल्लू, अनिल पुत्र लालचंद, राज पुत्र चन्द्रजीत, आशीष पुत्र दलसिंगार, सचिन पुत्र मनोज सोनकर, गुलशन पुत्र मोहित सोनकर नामजदों सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है साथ ही जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही दोनों सम्प्रदाय के अग्रणी लोगों एक दूसरे से मिल कर बाजार व क्षेत्र में अमन चैन के लिए किसी प्रकार अफवाहों से बचने को कहा साथ ही नगर के लोगों ने किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव के मामले आदि से इंकार भी किया। सौहार्द की अपील करने वालों में अजय जायसवाल, चन्दन,
आबिद सभासद ,अभय सिंह लालू सभासद, मिस्टर भाई आरिफ, आजम मुंशी रजा, ज्ञान सिंह रुदल सिंह , मनोज, सहित आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh