संदिग्ध बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, मौत, बीती रात की घटना, जांच में जुटी पुलिस
उरई। उरई कस्बे में मंगलवार देर रात हाईवे पर एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि सिपाही ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी ने सिपाही पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना उरई में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर गोविंदम ढाबे के पास की है। यहां सिपाही भेदजीत सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। बताया गया है कि रात करीब 1.30 बजे उन्हें एक बाइक आती हुई दिखाई दी। उन्होंने बाइक पर टॉर्च लगाई। इस पर आरोपी ने सिपाही पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से बचते हुए सिपाही ने आरोपी का पीछा किया। बतादे कि हाईवे पर संदिग्ध बाइक सवार का पीछा करते समय आरोपी ने फिर से सिपाही पर फायरिंग कर दी। इस बार सिपाही को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पर थाना पुलिस समेत जिला के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर छानबीन के लिए बुलाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने हाईवे पर गश्त बढ़ा दी है। जालौन के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया गया है। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा आसपास के जिलों में भी संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
Leave a comment