Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क भवन का किया उद्घाटन : सुल्तानपुर

सुल्तानपुर कादीपुर ।पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कोतवाली परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क भवन का वैदिक मंत्रों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि अंग्रेजों ने पुलिस को समाज में केवल दमन के लिए प्रयोग किया था। जिसके कारण आज भी लोग कहटे हैं कि पुलिस की दोस्ती और दुश्मनी दोनों अच्छी नहीं है। पुलिस के प्रति लोगों में सद्भावना जागृत नहीं हो पा रही है ।पुलिस के दायित्वों का उल्लेख करते हुए कहां की जन सहयोग की भावनाएं पैदा कर समाज में शांति, सद्भाव बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। जिससे लोगों में व्याप्त भ्रांतियां समाप्त हो सके। अब अनुशासन एवं संयम की पुरानी परंपरा समाप्त हो रही है ।जो गांव व मोहल्लों के बुजुर्ग का कहना ही सर्वोपरि होता था। समाज में वही पुराना अनुशासन एवं सद्भावना पैदा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने हित के लिए हम धृतराष्ट्र बन जाते हैं ।दूसरे के लिए उपदेश देते हैं। धृतराष्ट्र कि इस भावना को समाप्त कर समाज में भाईचारा लाना होगा ।तभी हम एक आदर्श नागरिक एवम समाज का निर्माण कर पाएंगे। पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव में राजनीतिक, जातिगत एवं क्षेत्रीय किसी भी प्रकार का दबाव बर्दास्त नहीं होगा ।चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक ने वैदिक मंत्रों के बीच फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क भवन का उद्घाटन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र नेआभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडे सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। संचालन केशव प्रसाद मिश्र ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh