Politics News / राजनीतिक समाचार

अम्बेडकर जयंती के साथ तिरंगा उत्सव यात्रा व पार्टी की सभा 

राजस्थान राजसमंद। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय मान्यता मिलने की बधाई के साथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी का स्तर राष्ट्रीय स्तर बनाये रखने के लिए कार्यकर्ताओं को वाडँ स्तर तक संगठन बनाकर कार्य करना होगा । इसके साथ ही छ: माह पूर्ण मेहनत व ईमानदारी से कार्य करना होगा जिसकी परीक्षा इस वर्ष होने वाले चुनाव मे होगी । हमे इस चुनाव को जीतना व सरकार भी बनानी है, यह विचार प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश जी सनाढ्य ने रखें ।

 प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा ने कहा कि हमे अम्बेडकर की जयंती पर यह प्रण लेना है कि संविधान की पालना करते हुए भगत सिंह बनना है । राजस्थान को एक बार कांग्रेस व एक बार बीजेपी के चुनावी दलदल से बाहर निकलकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है तथा एक बार केजरीवाल को मौका देना है । 

अम्बेडकर जयंती के साथ तिरंगा यात्रा व पार्टी की सभा का आयोजन हुआ ! जिसमें सम्भाग स्तर का आयोजन होने सम्भाग के उदयपुर, चितोड गढ़, राजसमंद व उदयपुर शहर से पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए । 

सबसे पहले अम्बेडकर जयंती पर कोर्ट चौराहा स्थित मुर्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई व उसके बाद तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई, नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच सभा में परिवर्तित हो गयी,यह सम्भाग स्तर का आयोजन उदयपुर शहर विधानसभा के आथित्य मे हुआ जिसमें मुख्य सहयोग ओमप्रकाश जी, प्रवीण जी,छानवाल जी,पारगी जी,किशनजी, इन्द्र , बंसल , राहुल , विशेष भरत , राजकुमार , प्रकाश , आदि मौजूद साथियों का रहा था ।

 कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभा को प्रदेश पदाधिकारी डा, पांडिया जी, प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश जी सनाढ्य, प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, राजसमन्द जिला सचिव भरत पालीवाल व राजसमन्द सोशल मिडिया प्रभारी कपिलजैन , चांदमल गर्ग, प्रकाश भारती , वरिष्ठ नेता भरत कुमावत, जिला सचिव श्रीमाली , मार्गदर्शक छानवाल , सलुमबर प्रभारी गोविंद ,जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया व सभी के सम्बोधन में पार्टी संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान शुरू करने, आपसी सहयोग व विश्वास, आगामी चुनावों के मध्यवि नजर पार्टी संगठन को जमीनी स्तर व बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार करने आदि के विचार प्रकट किए गए थे। आखिर में आगंतुक मेहमान व साथियों का आभार व धन्यवाद प्रवीण जी व्यास ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh