दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पहले दिन इन छात्राओं ने मारी बाजी...
अंबारी/आजमगढ़:गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ में आज दिनांक 23 फरवरी से दो दिवसीय 24 वें वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य यादवेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया तदुपरांत क्रीडा प्रभारी डॉ नंदलाल चौरसिया ने पिछले वर्ष की चैंपियन सुषमा पाल के द्वारा मसाल दौड़ संपन्न कराया। अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में भाग लेना इसलिए सभी छात्राएं बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग ले। सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शिवांगी पाल बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर आराधना मौर्य बी ए द्वितीय वर्ष , तृतीय स्थान पर रुचि यादव बी ए प्रतम वर्ष रही। चक्र प्रक्षेपण में प्रथम स्थान पर शिवांगी बी ए द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान पर ब्यूटी सिंह बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर रुचि यादव बी ए प्रथम वर्ष रही। तार गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान पर ब्यूटी सिंह बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूजा यादव एम ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर प्रीति बीए द्वितीय वर्ष रही। गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान पर संध्या यादव बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर रोशनी मौर्या एम ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर ब्यूटी सिंह बीए द्वितीय वर्ष रही।भाला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान पर रूबी भारती बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर बिंदु चौहान एवं तृतीय स्थान पर सुषमा रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजू मौर्य बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रमिला एम ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर प्रीति रही। ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रमिला एम ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रीति बीए द्वितीय वर्ष ,एवं तृतीय स्थान पर रचना बी ए प्रथम वर्ष रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ पूजा पल्लवी ,डॉ अनिल सिंह यादव , डा अनूप पांडे , डा अरुण यादव, डॉ विजय शुक्ला, डा पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा, डॉ सुशील त्रिपाठी, डॉअशोक गुप्ता, डा अरविंद एवम तहसीन फातमा रही ।कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ उदय भान यादव ने किया। धन्यवाद क्रीडा प्रभारी डा नंदलाल चौरसिया ने किया।
Leave a comment