International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

RUSSIA UKRAINE WAR: अचानक यूक्रेन पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन..... क्या बोले....

वर्ल्ड न्यूज: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के कीव में बैठक की।  जो बाइडेन के इस दौरे से हर कोई हैरान है। इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और दुनिया यूक्रेन के साथ खड़ी है। कीव ने मेरे दिल के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है। एक साल बाद कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है, और लोकतंत्र खड़ा है।
इसके साथ ही अमेरिका की तरफ से रूस में चेतावनी देते हुए कहा कि रूस से युद्ध के बीच में अमेरिका किस तरह से और किस स्तर पर यूक्रेन की मदद करने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोला है कि एक साल पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगा था कि वे यूक्रेन को आसानी से हरा देंगे, पश्चिमी देश एक नहीं हैं, ऐसे में उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन वे पूरी तरह गलत साबित हुए।
बयान में बाइडेन ने कहा कि वे यूक्रेन की सहायता के लिए और कई ऐलान करने वाले हैं। इसमें हथियार से लेकर दूसरे जरूरी संसाधन शामिल हैं। उनकी तरफ से उन तमाम देशों को चेतावनी भी दी गई है जो इस युद्ध में रूस की पीछे से मदद कर रहे हैं। बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने को है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh