फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान भोले शंकर की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कावरिया
फूलपुर। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान भोले शंकर की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कावरिया , श्रद्धालु महादेव की भक्ति में सराबोर होकर हर हर महादेव का जयघोष कर पूजन अर्चन व जलभिषेक कर रहे थे। भोर से ही शिवालय, मंदिर महादेव के जयघोष से गूंज रहे थे। महाशिवरात्रि के पर विभिन्न शिव मंदिरों और शिवालयों को सजाया गया था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समितियों के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी। मंदिरों में व्यवथा बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। लोग भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल आदि पूजन समग्रियों की भारी मांग रही , मकसूदियां प्राचीन शिव मंदिर, दुर्वासा ऋषि धाम, मुंडेश्वर नाथ मंदिर मुंडियार पर मेला लगा, कस्बे में शिव बारात भी निकाली गई, गाजे बाजे के साथ कावरिया, श्रद्धालु दुर्वासा ऋषि धाम, मुंडेश्वर नाथ मंदिर, शंकर जी तिराहा फूलपुर सहित आदि मंदिरों पर पहुंचकर जल चढ़ाया भोर से ही पूजा-अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगा बारी- बारी से पूजा-अर्चन कर रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रस्ट कमेटी के कर्मचारियों के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पीएसी भी लगाई, फूलपुर कस्बे में निकली शिव बारात में युवाओं ने भागेदारी निभाते हुए जम कर जयकारा लगाते हुए डांस भी किया। सुरक्षा व्यवस्था में फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स लगी रही।
Leave a comment