Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

केपटाउन में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

स्पोर्ट्स: आईसीसी महिला t20वर्ल्ड कप का आगाज 10फरवरी से साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ आज केपटाउन में करने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला पिछले महीने की t20वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर साउथ अफ्रीका पहुंच गई थी।अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बता देकिमहिला टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20सीरीज में 2-0से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को जहां बांग्लादेश के खिलाफ 6विकेट से जीत तहसील हुई तो वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6विकेट से हार मिली थी। भारतीय महिला टीम की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के फिट होने से टीम को जरूर थोड़ा राहत मिली होगी। वहीं स्मृति मंधाना यदि इस मुकाबले में नहीं खेलती हैं तो उनकी जगह पर शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन
संभावित एकादश – शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेनुका ठाकुर, अंजली शरवानी, शिखा पांडे।

पाकिस्तान टीम
संभावित एकादश – मुबीना अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ, निदा दार, आयेशा नशीम, अलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशारा संधू।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh