Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकर संक्रांति समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

बिलरियागंज। क्षेत्र के शेरपुर महवी गाँव के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में मकर संक्रांति समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक अजय जी ने ध्वज गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में मनाया जाता है, इसका सही उद्देश्य तब पूर्ण होगा ,जब लोगों में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना जागृत होगी।  ऊंच-नीच का भेद छोड़कर लोगों को  मिलकर आगे बढ़ना होगा। जिससे देश को एक नई दिशा दी जा सके जिससे हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा और देश में राम राज्य की स्थापना हो पाएगी। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी ओम प्रकाश तिवारी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया । वही कार्यक्रम के अंत में लोगों ने मिलकर  खिचड़ी भोज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघचालक घनश्याम त्रिपाठी व संचालन आशुतोष ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह पंकज  त्रिपाठी, प्रधान हरीश पाठक, दीपक मिश्र ,कुंवर रणंजय सिंह, राकेश सिंह ,लालजी सिंह, भीमसेन तिवारी ,मनसा यादव और सुभाष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh