Education world / शिक्षा जगत

युवा महोत्सव की तैयारियां तेज, पीयू के प्रतिभागियों की 16 प्रतियोगिताओं की चयन सूची जारी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि में युवा महोत्सव आगामी 12 एवं 13 जनवरी को है।  इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु सांस्कृतिक संयोजक डॉ. रसिकेश एवं प्रो.अजय द्विवेदी , अधिष्ठाता छात्र कल्याण व प्रबंध अध्ययन संकाय ने संयुक्त रूप से महाविद्यालयों व विवि परिसर में अध्ययनरत छात्रों की 16 प्रतियोगिताओं के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी।  इसे नोडल अधिकारी युवा महोत्सव डॉ.मनोज मिश्र को सौंप दिया गया। कार्यक्रम में संगीत के क्लासिकल गायन में शालू बैरागी , वाद्य यंत्र में सौरभ , निखिल कुमार, लाइट म्यूजिक में कीर्ति साहू व समूह गायन में सूरज, कीर्ति , वर्षा , सुजीत व शालू का चयन हुआ। नृत्य की श्रेणी में समूह लोक नृत्य में सुरभि, काशिका ,अनुराधा , साधना , प्रकृति , काजल , आंचल , अदिति , कौशिकी , सौम्या का चयन हुआ। क्लासिकल नृत्य के लिए गरिमा पांडेय का चयन हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में उद्देश्य सिंह एवं आकांक्षा सिंह का चयन हुआ। वन एक्ट प्ले में मणियाहूं पी जी कालेज के राजा के बाजा शीर्षक के छात्रों का चयन हुआ और मूक नाटिका के लिए डॉ रसिकेश द्वारा निर्देशित एम बी ए एच आर डी के छात्रों का चयन हुआ। फाइन आर्ट की श्रेणी में ऑन स्पॉट पेंटिंग में प्राची गुप्ता , कोलाज में शुभम गुप्ता , पोस्टर में सूर्य प्रताप सिंह , रंगोली में दिव्या सिंह , स्पॉट फ़ोटो में संस्कार श्रीवास्तव , मेहंदी में हिमांशी यादव का चयन हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवक के लिए आनंद सिंह , महिमा सिंह , मोनिका सिंह , करन सिंह , प्रियांशु प्रधान , कुलदीप सिंह , लोकपाल सिंह , शिवम सिंह , अभिषेक यादव , शशांक भारती , अनमोल साहू , राज सिंह चौधरी , सिद्धांत सेठी का चयन हुआ। प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा व निर्देशन में प्रो. अजय द्विवेदी एवं डॉ . रसिकेश ने विगत तीन जनवरी 2023 से  चल रही  चयन प्रक्रिया को आज अंतिम रूप देते हुए सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी व प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम की अपेक्षा की क्योंकि छात्रों के जोश को देखते हुए सकारात्मक परिणाम भी सम्भावित है। चयन सूची को अंतिम रूप देने में डॉ मनोज पांडेय, डॉ नितेश जायसवाल , डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंह ,डॉ  अबू सालेह , अनुपम कुमार , अभिनव श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh