Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कबड्डी में राईबीगो वालीबाल में कादीपुर और दौड़ में अमन अव्वल - नेहरू युवा केन्द्र की क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

कादीपुर ( सुलतानपुर )। 'खेल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहीं। 
वह गौराबीबीपुर गांव में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
यहां ग्राम सभा के खेल मैदान पर  400मी दौड़ पुरुष वर्ग एवं 100मी,200मी दौड़ बालिका वर्ग , लम्बी कूद , वालीबाल तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें पुरुष वर्ग 400मी दौड़ मे अमन प्रथम विकास द्वितीय एवं हरिओम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।लम्बी कूद में  अमन यादव पहले स्थान पर रहे। कबड्डी में प्रथम स्थान राईबीगो की टीम को एवं वालीबाल मे पहला स्थान कादीपुर नगर टीम को मिला। बालिका वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम स्थान पूर्वा यादव एवं प्राची यादव को प्राप्त हुआ।
खेल समारोह का उद्घाटन कादीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा ने किया । 
कार्यक्रम संयोजक वैभव प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये बताया कि विजयी प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे । संचालन शिवम सिंह ने किया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विक्रमाजीत , समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, सरैया कमौरा के ग्राम प्रधान विजय कुमार उपाध्याय ,भाजपा सेक्टर संयोजक मनोज सिंह , उषा शुक्ल सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। 
मुख्य अतिथि चर्चित साहित्यकार व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने विजयी प्रतिभागियों को  मेडल,पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh