Education world / शिक्षा जगत

राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में योग शिविर समाप्त, प्रशिक्षुओं को मिला योग प्रमाण पत्र

शाहगंज जौनपुर :  राम अवध कृषक गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में बीएड सत्र २०२२ के योग शिविर का आज समापन, बतादें कि, योगा प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने सुबह ११बजे शिविर की शुरुवात व्यायाम से किया तथा पूरे विस्तार से योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया । योग शिविर के चौथे और अंतिम दिन बीएड सत्र 22के छात्राध्यापको ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । चौथे दिन ही शिविर का समापन परीक्षा तिथि के दृष्टि कोण ध्यान रखकर किया गया और चौथे दिन ही अतिरिक्त समय बढ़ाकर योग अभ्यास कराया गया ताकि पांच दिवसीय योग शिविर का कार्य भी पूरा किया जा सके। 
तत पश्चात् महाविद्यालय द्वारा योग प्रशिक्षुओं में प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज के बीएड विभाग के प्रवक्ता डॉ छोटे लाल नाविक रहे। बतौर योग प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने योग अभ्यास के साथ योग की कलाओं के माध्यम से छात्राध्यापकों को योग ज्ञान से अवगत कराया। महाविद्यालय के तरफ से छात्राध्यापकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
एक बार फिर बताते चले कि,  राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज में बीएड सत्र २२के प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य योगा का शिविर सत्र २२ का योग शिविर २२दिसंबर से प्रारंभ होकर आज अंतिम दिन रविवार को योगा के प्रति छात्राध्यापको को लिखित योग विधान पर योग प्रशिक्षक वीरेंद्र योगी ने प्राणायाम, भ्रामरी, बटरफ्लाई, चक्की आसन, कपालभाती, अनुलोम विलोम व पश्चिमोदासन व योग विशेषताओं तथा विधियों की कलाओं का अभ्यास कराया गया। मुख्यातिथि प्रवक्ता डॉ छोटे लाल नाविक ने शिविर व छात्राध्यापको को संदेश देते हुए कहा कि," योग को ध्यान मन और स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता होती है , जिसके बदले योग हमे स्वस्थ्य जीवन और स्वस्थ्य विवेक प्रधान करता है , जिससे हम मानवता के धर्म मार्ग पर चलकर नेक इंसान बन सकें".वहीं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि," समस्त छात्र छात्राओं ने योग शिविर में भाग लेकर योग विधिओं को सीखकर अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे ।" योग शिविर का संचालन बीएड प्रवक्ता डॉ विपिन कुमार वर्मा ने किया,इस मौके पर बीएड विभाग के प्रवक्ता डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ अजय कुमार यादव, डॉ महेन्द्र कुमार यादव व योग प्रशिक्षु में विकास ,नीरज, अंकित,चन्द्रशेखर मौर्य, शिवम, ज्ञानेन्द्र विवेक,राजू,अनिल,अभिषेक , यशवंत,अनिल कुमार,राहुल, प्रिया, आस्था, शिवाली,रीमा , प्रियंका,रिचा,श्वेता, रितु आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh