दुकान की सीमेंट सीट तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
फूलपुर आजमगढ़: दुकान की सीमेंट सीट तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार पूर्व की घटना-
दिनाक 6.11.2022 को मौ0फैज पुत्र अबूजर निवसी सदरपुरबरौली थाना फलूपुर जनपद द्वारा तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के सिमेन्ट सीट तोड़ कर दुकान मे रखे समान कीमत लगभग 35000 रू0 व गल्ले में रखे 8000 रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/22 धारा 457.380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा बाद बिवेचना बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी जिसकी विवेचना उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 17.12.2022 को उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह को मुखबीर ने आकर बताया कि साहब आपके थाना क्षेत्र के नया पावर हाऊस निजामबाद रोड ग्राम ऊदपुर मे दिनांक 29/30.11.2022 की रात दुकान के सिमेन्टशीट की छत को तोड़ कर दुकान से जो चोरी हुआ था। सामान व पैसा उसमे संलिप्त एक आरोपी चोरीके समान के साथ सहजेरपुर रोड पर खड़ा है। कही जाने की फिराक मे है। यादि आप चाहे तोवह पकड़ा जा सकता है।
मुखबीर की इस सूचना पर बिश्वास कर के सहजेर पुर रोड पर सामने खड़ा एक ब्यक्ति दिखाई दिया। बयक्ति के करीब जैसे ही पहुचे की हम पुलिस वालो को देखकर सामने खड़ा ब्यक्ति अचानक घबराकर भागने का प्रयास किया। जिसे सहजेरपुर जाने वाले रोड पर हमराहियान पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये ब्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम फहीम पुत्र अब्दुल क्युम सा0 कौड़ीया थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करिब 24 वर्ष बताया गया। भागने का कारण पुछा गया तो बताया की दिनांक 29/30 .11.2022 की रात ग्राम ऊदपुर मे सिमेन्ट सेड तोड़ कर दुकान से मैने सामान चोरी किया था। इस पर समक्ष हमराहियान पुलिस बल के पकड़े गये ब्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो एक प्लास्टिक की पन्नी मे रखा समान 02 पैकिट पुकार गुटखा व 02 पौकीट कैश गोल्ड गुटखा व 04 पैकीट गुटखा सुरती पाउच व सीगरेट कैप्सटन पायलट 02 डिब्बा व सिगरेट टोटल 02 डिब्बाव सिगरेट कैप्सटन 01 डिब्बा तथा पहिने हुए पैन्ट की दाहिने जेब से कुल नगद 437 रूपये जिसमेनगद पच्चास के 02 नोट,20के चार नोट, 10 के 8 नोट,तथा सिक्का 10 के 05 सिक्के व 05 के 8 ,02 के 26 सिक्के,01 के 35 सिक्के कुल 437 रूपये निकला बरामद सामान के सम्बन्ध मे पुछा गया तो बताया कि यह वही सामान व पैसा है जो दिनांक 29/30.11.2022 की रात ग्राम ऊदपुर मे दुकान कासीमेनटशीड तोड़ कर चोरी किया था। यह वही चोरी का सामान व पैसा है।चुराये गये सामान मे से 51 पैकीट गुटखा व सीगरेट 75 पैकीट व काजु बदाम के 4 पैकिट बेच दिया है।पैसा जो मिला था। उसमे से इतना 437 रूपया बचा है। शेष खर्च हो गया।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 387/22 धारा 457.380.411 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अभियुक्त फहीम पुत्र अब्दुल क्युम सा0 कौड़ीया थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करिब 24 वर्ष
बरामदगी-
1. एक प्लास्टिक की पन्नी मे रखा समान 02 पैकिट पुकार गुटखा व 02 पौकीट कैश गोल्ड गुटखा व 04 पैकेट गुटखा सुरती पाउच व सीगरेट कैप्सटन पायलट 02 डिब्बा व सिगरेट टोटल 02 डिब्बाव सिगरेट कैप्सटन 01 डिब्बा तथा पहिने हुए पैन्ट की दाहिने जेब से कुल नगद 437 रूपये जिसमेनगद पच्चास के 02 नोट,20के चार नोट, 10 के 8 नोट,तथा सिक्का 10 के 05 सिक्के व 05 के 8 ,02 के 26 सिक्के,01 के 35 सिक्के कुल 437 रूपये ।गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय
2. का0सुमित सिहं
3.का0 राजेश यादव
Leave a comment