Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उच्च प्राथमिक विद्यालय भटौली मुचलका जलालपुर में देर रात विराट कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक विचार गोष्ठी का आयोजन

अतरौलिया आज़मगढ़।बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भटौली मुचलका जलालपुर में देर रात  विराट कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह द्वारा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है साहित्यकार पथ प्रदर्शक होता है साहित्य से ही राष्ट्र का निर्माण किया जाता है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्येंद्र कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि कवि सम्मेलन से समाज का आम जनमानस भी साहित्य के प्रति आकर्षित होता है कवि अपनी रचना से लोगों को तरह तरह से प्रभावित करते हैं उनसे प्रेरित होकर के लोग जीवन की ऊंचाइयों को पाते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि राजाराम सिंह ने की उन्होंने कहा कि आज के समाज में बड़ रही कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में साहित्यकारों का बड़ा ही योगदान रहा है देश के विकास में कवियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कवि सम्मेलन के आयोजक क्षेत्रीय कवि विजय प्रताप यादव बूढ़नपूरी ने बताया कि काव्य पाठ करने के लिए देश के कोने कोने से कवि ने हिस्सा लिया प्रीतम नायक हरियाणा बादशाह प्रेमी देवरिया रुचि दुबे अयोध्या उमाशंकर निशंक उन्नाव तौआब अली बस्ती दीपक सिंह प्रेमी बस्ती वाले दिन बेसहारा बालचंद त्रिपाठी राजनाथ राज महेंद्र मृदुल घनश्याम यादव बैजनाथ गंगवार लालबहादुर चौरसिया जय हिंद सिंह हिन्द सरोज यादव सहित सैकड़ों कवियों ने अपना काव्य पाठ किया कार्यक्रम के आयोजक कृपाशंकर द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह द्वारा कवियों एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया इस मौके पर नरेंद्र नाथ यादव चंदन सिंह महेश सिंह रविंदर रविंदर रेनू अर्चना सूर्यभान घनश्याम सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh