Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कृषि मंत्री के अनुरोध पर कृषि मंत्री भारत सरकार ने रबी सीजन हेतु डी0ए0पी0 का कुल आवंटन को किया 17.08 लाख मी0टन

लखनऊः 19 नवम्बर, वर्तमान में प्रदेश में रबी फसलों की बुवाई हेतु 2.09 लाख मी0टन डी०ए०पी०, 0.73 लाख मी0टन एन०पी०के० तथा 1.83 लाख मी0टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। कृषकों की मॉंग/आवश्यकता के दृष्टिगत कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री सूर्य प्रताप शाही के अनुरोध पर कृषि मंत्री, भारत सरकार  नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा रबी सीजन हेतु डी०ए०पी० का कुल आवंटन 16.20 लाख मी0टन से बढ़ाकर 17.08 लाख मी0टन कर दिया गया है। इस प्रकार प्रदेश के   कृषकों हेतु 88 हजार मी०टन डी०ए०पी० उर्वरक का अतिरिक्त मात्रा प्राप्त होगी।
प्रदेश हेतु 24 रैक्स डी०ए०पी० एन०पी०के० विभिन्न पोर्ट से प्रदेश हेतु निकल चुकी जोकि एक साप्ताहिक के अन्दर जनपदों में पहुँच रही है। कृषकों को उनकी आवश्यकता/माँग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डी०ए०पी०एन०पी०के० उर्वरक सुगमतापूर्वक/निरन्तर मिलती रहेगी।
डी०ए०पी० के साथ-साथ किसान भाई एन०पी०के० एवं सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों का भी उपयोग फसलों की बुवाई के समय करते हुए लाभ प्राप्त कर सकते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh