Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नेशनल मिशन ऑन अडिबिल आयॅल (आयॅलसीड्स) NMEO (Oilseeds) योजनान्तर्गत दो दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण सम्पन्न

आजमगढ़ 19 नवम्बर-- कृषि विभाग-आजमगढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के परिसर में नेशनल मिशन ऑन अडिबिल आयॅल (आयॅलसीड्स) NMEO (Oilseeds) योजनान्तर्गत दो दिवसीय (दिनांक 17 नवम्बर 2022 एवं 18 नवम्बर 2022) मण्डल स्तरीय प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम संयुक्त कृषि निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मण्डल एवं जनपद में तिलहनी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाते हुए अधिक से अधिक उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि करना है।
प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त कृषि निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, उप कृषि निदेशक आजमगढ़, भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊसर सुधार) जनपद आजमगढ़, जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिकगण आजमगढ़ मण्डल से आये समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) उपस्थित रहे। 

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-19.11.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh