Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बढ़े जो हाथ रावण के तो सीता को बचाओ तुम मयकश आजमी

बिलरियागंज /आजमगढ़ बाल दिवस के अवसर पर रेनबो नेशनल स्कूल बिलरियागंज में मंगलवार की शाम कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के शायर और कवियों ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम प्रशासन अनिल मिश्र व एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह उपस्थित थे।
मैकश आजमी ने ‘बढ़े जो हाथ रावण के तो सीता को बचाओ तुम, हर एक बेटी बहन के वास्ते हनुमान बन जाओ’ सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कवि व शायर भालचंद्र त्रिपाठी ने जीवन की कड़वी सच्चाइयों पर प्रकाश डालते हुए सुनाया कि ‘उनपे कुर्बान हो गए हैं क्या, इतने नादान हो गए हैं क्या, चाहते हैं कि सर झुकाये सब आप भगवान हो गए हैं क्या? खत्म करते जा रहे हम जंगलों को, हमारा जंगलीपन कम हुआ क्या? शादाब आज़मी, अय्यूब वफ़ा, झगड़ू भैया, साहिल इलाहाबादी, नंदिनी आजमी, अजमल आरिफ आदि ने अपने गजल और शायरी से खूब मनोरंजन किया। इस दौरान हरीश पाठक, दीनानाथ मिश्र, अम्बरीष दूबे,दुर्गा गुप्ता, अरविंद गुप्ता, रमन्टू उपाध्याय, शिवानंद पांडेय आदि उपस्थित थे। रेनबो स्कूल के प्रबंधक डॉ.जेपी पांडेय और प्रिंसिपल प्रियंका त्रिपाठी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन रजब अली शेरवानी ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh