Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इस बस्ती को मॉडल बस्ती के रूप में विकसित करेंगे : खंड विकास अधिकारी

अतरौलिया आज़मगढ़ । कहते हैं यदि इरादा नेक हो तो कामयाबी जरूर मिलती है, इसका जीता जागता उदाहरण आजमगढ़ जिले की अहरौला क्षेत्र के गजेंधरपट्टी भेदौरा गांव में स्थित मुसहर बस्ती है। बता दें कि आजमगढ़ जिले के अहरौला विकासखंड के गजेन्धर पट्टी भेदौरा ग्राम सभा में लगभग 20 घरों की एक मुसहर बस्ती है। जिसे मॉडल बस्ती के रूप में विकसित करने का संकल्प लेकर लगभग 1 वर्ष पूर्व खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद यहां से गए थे। उस समय हालात यह थे कि इस बस्ती में जाने के लिए न तो कोई रास्ता था और न ही इन लोगों के पास रहने के लिए कोई मकान था। बस्ती के सभी लोग झोपड़ी डालकर किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे थे। वही ऊंचाई कम होने के चलते बरसात होते ही बस्ती में कमर बराबर पानी लग जाता था जिससे बस्ती के लोगों का जीना मुहाल हो जाता था। जब यह हालात खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने देखा तो उन्होंने उसी समय यह ठान लिया कि इस बस्ती को मॉडल बस्ती के रूप में विकसित करना है। अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने जहां पर काम करना शुरू किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनू, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतीक सिंह व खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद के प्रयास से सर्वप्रथम यहां के लोगों को  मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए गए। बस्ती के सभी लोगों को शौचालय की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही नाली और इंटरलॉकिंग का भी निर्माण कार्य कराया गया। बरसात के समय में पानी लगने की समस्या को देखते हुए पूरे बस्ती में 200 ट्रालियों से ज्यादा मिट्टी गिरवाई गई। जिससे बस्ती के लोगों कि जीवन में बेहतर बदलाव आए और मूलभूत सुविधाएं मिलने से वह खुश नजर आए। बस्ती के लोगों का राशन कार्ड बनवाया गया और उनके बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराया गया। यह तमाम सुविधाएं मिलने से बस्ती के लोगो में खुशी की लहर है। लोगों ने सरकार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनमें खुशी की लहर है। सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी मुसहर बस्ती में पहुंचे और बस्ती के लोगों से उनका हालचाल जाना।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh