Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गम्भीरपुर प्रभारी निरीक्षक के स्थानान्तरण से क्षेत्र के साम्भ्रांत लोगों संग पशु तस्कर व अपराधियों की भी आंखें हुई नम

मुहम्मदपुर/आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के निर्देशन पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जिले के कई थाना के थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक का प्रभार बदल गया वहीं पर गंभीरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद बिंद को गंभीरपुर थाने से प्रभारी निरीक्षक के रूप में  पवई थाने पर नई तैनाती दी गई है । अखिलेश पाण्डेय को गंभीरपुर थाना का नया प्रभार सौंपा गया है ।
बताया जाता है कि गंभीरपुर थाने पर लगभग 10 माह से तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद बिंद का स्थानांतरण पवई  थाने पर हुआ है जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को थाना कर्मचारियों एवं संभ्रांत लोगों के द्वारा थाना प्रांगण में भावभीनी विदाई दी गई । प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद बिंद के स्थानांतरण की खबर क्षेत्र में जंगल की आग तरह फैल गई ।  गम्भीरपुर प्रभारी निरीक्षक के स्थानंतरण से क्षेत्र के पशु तस्कर व साम्भ्रांत अपराधियों की आंखे नम हो गईं । प्रभारी निरीक्षक पशु तस्करों व अपराधियों के बहुत बड़े हितैषी रहे लेकिन पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के दबाव पर घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को 24 से 36 घण्टे में गिरफ्तार करने की कला भी बहुत अच्छी थी । सैनिक तिराहा व सदाफल तिराहा को प्रसिद्धि देने वाले प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद बिंद ही रहे जो इनके कार्यकाल में  ज्यादातर वांछित अपराधी इन्ही दोनो तिराहों से पकड़े गए । इनके लिए पत्रकार व बुद्धिजीवी का कोई मतलब नहीं था । ये सिर्फ प्रबंधन की व्यवस्था पर विश्वास रखते थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh