Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्या उत्तर प्रदेश की सरकार के मनसा के हिसाब से प्रशासन व स्थानीय नेता पन्द्रह तारीख के अन्दर सड़कों की मरम्मत करा पाएगी, इमामपुर क्षेत्र के अंतर्गत कई सड़कों के मरम्मत का है मामला

खुटहन जौनपुर 30 अक्टूबर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़कों के गड्ढे मुक्ति के लिए अभियान चला रखा है। 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में जिन सड़कों की मरम्मत की नही कि जा रही है और ना ही प्रशासन द्वारा उसकी कार्य योजना बना रही है क्या 15 तारीख तक उन सड़कों की मरम्मत प्रशासन व स्थानी नेतागण करा पाएंगे। इस प्रकार इमामपुर बाजार होते हुए इमामपुर  प्राइमरी पाठशाला जर्जर हुए सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रहा है इसका कई बार प्रकाशन स्थानीय अखबारों में किया गया लेकिन अभी तक ना मरम्मत हुआ और ना ही कोई कार्य किया गया ।इसी प्रकार इमामपुर से ताजूपुर तक जाने वाली सड़क पर गिट्टी फेंक कर कई महीनों से छोड़ दिया गया है जिससे आने-जाने मे राहगीरों बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और  राहगीरों को चोटे आ जाती है जिस पर अभी तक काली गिट्टी नहीं पड़ा है। और इमामपुर मेन रोड से शेखुपुर सुतौली घाट तक खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं होने से घाट तक जाने वाली सड़क पर आए दिन दुर्घटना होता रहता है। इसी प्रकार इमामपुर बाजार होते हुए गौसपुर बाजार में मिलने वाली सड़क जर्जर हो जाने पर राहगीरों को भारी कठिनाइयों का  सामना करना पड़ता है इसी बीच गौसपुर बाजार इमामपुर बाजार तक ऐतिहासिक मेला लगेगा क्या प्रशासन मेला के पहले सड़क की मरम्मत करा पाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh