Religion and Culture / धर्म और संस्कार
शिव झांकी को देखने के लिए उमड़ी भीड़
Mar 1, 2022
2 years ago
10.3K
बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज में आज साम नया चौक बिलरियागंज से शिव बारात की झांकी निकाली गई जिसमें तरह तरह के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं लोगों की मांग पर शिव तांडव प्रस्तुत किया गया जिसमें लोगों अच्छा लगने पर कई बार शिव तांडव प्रस्तुत करवाया गया जिसमें थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस झांकी को निकाल रही थी वहीं याता यात चालु रहा जिसमें झांकी नया चौक, पुराना चौक,खास बाजार, कासिमगंज, होते हुए सहाबुद्दीनपुर में समाप्त हो गया।
Leave a comment