गंगा दशहरा पर शिव आराधना में भक्तों ने जम कर झूमा
अंबेडकर जनपद के तहसील क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत शिवाला घाट उस्मापुर में गंगा दशहरा के पावन शुभ अवसर पर तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट और नगर पालिका संघर्ष समिति के तत्वाधान में भव्य रुप से भगवान शिव के मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित कर मां गंगा की तमसा के पावन तट पर महा आरती की गई महा आरती के इस पूजा पाठ में भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए और श्रद्धा पूर्वक माता गंगा की आरती किया हर हर गंगे हर हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्ति में बना रहा देर शाम रात्रि 8:00 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाबा पलटू साहब के महंत राम प्रसाद दास सभासद केशव प्रसाद श्रीवास्तव .वरिष्ठ भाजपा नेता केसरी नंदन त्रिपाठी. डॉ आर आर शुक्ला. चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता. कृष्ण गोपाल कसौधान. कृष्ण कुमार गुप्ता. प्रवीण चंद्र अग्रहरि. भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा. देवेश मिश्रा. आशुतोष श्रीवास्तव. कन्हैया लाल गुप्ता. आलोक बाजोरिया. सुशील जायसवाल. कुलदीप गुप्ता. नीरज अग्रहरि. गुलाब चंद्र अग्रहरी. आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Leave a comment