Happy Mahashivratri 2024| मकसूदिया प्राचीन शिव जी के झारखंड प्राचीन मंदिर पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब
अम्बारी:फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मकसूदिया ग्राम सभा के प्राचीन शिव जी के झारखंड प्राचीन मंदिर पर, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, महाशिव रात्रि पर मेला लगा ।
प्राचीन मन्दिर में सुबह (भोर )से अगल बगल के गांव के लोग भगवान शिव के मंदिर पर अपनी आस्था का जल लेकर चढ़ाने के लिए शिवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी श्रद्धा और मन्नते को लेकर हर वर्ष आते रहते हैं और आज भी भगवान शिव की पूजा मे बेल पत्र, धतूरा,गन्ना गेडिया कंडेल फूल अर्पित किये।
महिमा इस मन्दिर की उनकी मनोकामना जरूर पूरी होगी ऐसी मान्यता है। ऐसी एक मान्यता है कि, यहाँ का शिव लींग पताल पूरी है जो स्वयम भू से प्रकट हुआ है कई बार खुदाई हुई पर शिव लींग के निचले भाग तक का पता नहीं चल सका।
इसी मान्यता से भोले के भक्त,भगवान शंकर की आराधना और पूजा इस मंदिर पर आकर करते । यहां पर विशेष पर्व पर विशेष रूप से प्रशासन द्वारा पुलिस बल की ड्यूटी सुबह से शाम लगा दी जाती है, जिससे किसी को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
आज तड़के से यहां पर अंबारी चौकी के चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ उपस्थित रहे जनता की देखभाल करते रहे।
Leave a comment