शिव चरणों मे शीश झुका कर माँगू मैं,बाबा तेरे चरणों की धूल....
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़ । क्षेत्र में महा शिवरात्रि का पर्व बड़े धूम धाम से सम्पन्न हुआ । क्षेत्र के
बिंद्राबाज़ार में राम जानकी मंदिर व नहरपर विनोद प्रजापति के सौजन्य से भजन कीर्तन,कथा,सांस्कृतिक कार्यक्रम, के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया , जिसमे सैकड़ो की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मेनदरधर्मेन्द्र तिवारी उर्फ बबलू ने फीता काट कर किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि ने कथा सुनकर लोगो के साथ मे उत्साह वर्धन किया,कार्यक्रम में विनोद प्रजापति,दिनेश प्रजापति,शैलेन्द्र मोदनवाल, रेणु प्रजापति,अभिषेक, संतोष शर्मा, चांधरी सरोज,जत्तन सोनकर, समेत काफी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे ।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment