Religion and Culture / धर्म और संस्कार
लालगंज के सभी मंदिरों में गुंजा हरहर महादेव के नारे
Mar 12, 2021
3 years ago
12.3K
लालगंज आजमगढ़ दिन बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव के भक्तों द्वारा हर हर महादेव के जय कारे हर मंदिरों में श्रद्धा पूर्वक लगाए गए। जिसमें नगर में घमरिया पातालपुरी, लालगंज गोला श्री बुढ़वा महादेव, बड़ा गांव बहादुरपुर में पातालपुरी, तहसील परिसर , अहिरौली कहला सिकंदरपुर ,कोटा बुजुर्ग, कैथी शंकरपुर, व्यवहरा, खनियरा, मसीरपुर, रतेश्वर महादेव रेतवा चंद्रभानपुर, दयाराम पर शंकर जी सहित आदि शिव स्थानों पर प्रातः काल से ही भक्तों द्वारा पूजन सामग्री लेकर जिसमें जलाभिषेक, गाय के दूध से अभिषेक ,भांग, धतूर मनार, भस्म, अष्टगंध, बेलपत्र, बेर, फूल, धूप, दीप ,नैवेद्य, फल, पान आदि पूजन सामग्री भक्तों द्वारा ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के साथ शिवजी पर चढ़ाकर भक्तों ने प्रार्थना कर मनोवांछित फल मांगा।
Leave a comment