Religion and Culture / धर्म और संस्कार

दिखा ईद का चाँद, चला बधाईयों का दौर, कल मनेगी ईद

GGS NEWS 24 के सभी पाठकों व दर्शकों को ईद उल फितर की ढेरों शुभकामनाएं,मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र माहे रमजान का आज अलविदा जुम्मा के साथ ही लोगों ने नमाज अता की । आज अभी शाम को  ईद का चांद दिखाई दिया है । 
ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों में प्रसन्नता देखी गई, और इसी के साथ एक दूसरे को बधाइयों देने का सिलसिला जारी हो गया । कल ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही  अकीदत व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
कल से ही मार्केट में सेवईयां खरीदने का दौर चलता रहा। चांद देखते ही बाजारों में फिर से रौनक दिखाई देने लगे लोग त्यौहार से जुड़े हुए खाद्य सामग्रियों को खरीदते हुए देखे गए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh