Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बायफ केन्द्र रोहुआ आजमगढ़ में एक दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

आज़मगढ़ ।आजमगढ़ बायफ संस्था और एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से विकास खंड मुहम्मदपुर के रानीपुर रजमो गाँव  में बायफ केन्द्र रोहुआ आजमगढ़ के अंतर्गत एक दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसमें पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम जैसे लंपी ,स्क्रीन बीमारी ,कृमि नाशक मिनरल, संतुलित आहार , वर्षभर गुणवत्ता युक्त हरा चारा ,अच्छी नस्लों की जानकारी ,गुणवत्ता युक्त पशु प्रजनन ,चार्टर्ड सीमेन का उपयोग, नवीनतम शोधित हरे चारे के बीज के विषय में जानकारी दी गई , जो कि सभी चयनित किसानों को प्रोजेक्ट के तहत बहुत ही कम कीमत पर इसके फायदे को देखते हुए देखने के लिए भी दिया जा रहा है  ।  उपरोक्त के सम्बंध में  विस्तृत जानकारी बायफ के जोनल ऑफिसर डॉ अशोक मिश्रा द्वारा प्रदान की गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जनपद प्रभारी  हरिशंकर पांडे और केंद्र प्रभारी जितेंद्र बहादुर कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन किया । कार्यक्रम में सैकड़ों किसान व ग्रामीण  उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh