Vivo Y22 में स्मार्टफोन, चंद मिनटों में फूल चार्ज
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड विवो (VIVO) भारत में बेहद लोकप्रिय है. इसके पीछे की वजह किफायती दाम और अच्छी कैमरा क्वालिटी है. विशेषकर विवो और oppo के फ़ोन लड़कियां ज्यादा खरीदती हैं क्योंकि उन्हें सेल्फी का जबरदस्त शौक होता है. आपने अक्सर देखा होगा कि लड़कियां बिना सेल्फी लिए रुक नहीं पाती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक और जबरदस्त स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया है, जो मिनटों में फुल चार्ज होता है और इसकी कैमरा क्वालिटी जबरदस्त है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने नया स्मार्टफोन Vivo Y22 भारत में लॉन्च कर दिया है. आइए जानते है स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-विवो का स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,499 रूपये तय की गई है. यदि आप इस स्मार्टफोन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन माध्यम से खरीदते है, तो आप 750 रूपये बचा सकते है. वही, ऑफलाइन में आप 1000 रूपये का कैशबैक पा सकते है.
Vivo Y22 के स्पेसिफिकेशन
बात करें Vivo Y22 के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.5 इंच का का एचडी+ 2.5D डिस्प्ले, 1612 x 720 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिलता है. यह मोबाइल फोन Mediatek MT6769 चिपसेट पर काम करता है जोकि 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे एसडीकार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. बात करें कैमरा की तो इस मोबाइल में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Vivo Y22 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 18 वैट के स्टैण्डर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Leave a comment