Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ न्यायालय में बड़े धूम धाम से मनाया गया राष्ट्र पिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

आजमगढ़ 02 अक्टूबर-- देवेन्द्र प्रताप सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि आज 02 अक्टूबर, 2022 को दीवानी न्यायालय आजमगढ़ के हाल ऑफ जस्टिस में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।  जनपद न्यायाधीश द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं द्वारा कहा गया कि दोनों महापुरूषों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बीडी भारती ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें दोनों महानविभूतियों के आदर्शों पर चलना चाहिए। किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश अभिनय सिंह ने बताया कि गांधी जी सभी धर्मों का पालन करते थे एवं सत्य व अहिंसा उनका मूल धर्म था।
दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी गांधी जी के मूल्यों पर अपना विचार व्यक्त किया। दीवानी न्यायालय के कर्मचारियों ने भी दोनों महान विभूतियों के बारे में अपने वक्तव्य दियें। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक अधिकारी  विपुल यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायालय आजमगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


----जि0सू0का0 आजमगढ़-02-10-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh