Education world / शिक्षा जगत

भाषण में अभिनव कीर्ति और काव्य पाठ में दिव्य भदौरिया अव्वल, राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह समारोह के दूसरे दिन हुए विविध कार्यक्रम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह समारोह के आयोजन में भाषण, काव्य पाठ, वाद यंत्र एवं एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आलोक गुप्ता और सह नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार की देख रेख में किया गया है। 
भाषण प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता "अभिनव कीर्ति पांडेय एवम दिव्य भदौरिया", द्वितीय पुरस्कार विजेता "अंशिका अग्रहरी", तृतीय पुरस्कार विजेता "किशन सिंह" रहे । निर्णायक मंडल कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुशील कुमार एवं नेहा विश्वकर्मा रहे।
काव्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार "दिव्य भदौरिया"  द्वितीय पुरस्कार विजेता "शैलेंद्र प्रताप सिंह" , तृतीय पुरस्कार विजेता "प्रणव सिंह"को मिला। निर्णायक मंडल कार्यक्रम का संचालन मो० अबू सालेह , चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, अनुपम कुमार।
गायन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार "नित्या गुप्ता"  द्वितीय पुरस्कार विजेता "उत्कर्ष ओझा" , तृतीय पुरस्कार विजेता "सुमित सिंह" रहे।निर्णायक मंडल कार्यक्रम का संचालन डा० पूजा सक्सेना एवम नेहा विश्वकर्मा रही।
वाद यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार "अनुपम प्रिदर्शीय"  द्वितीय पुरस्कार विजेता "तेजू कुमार" , तृतीय पुरस्कार विजेता "वैभव सिंह गुप्ता" रहे। निर्णायक मंडल कार्यक्रम का संचालन में डा० वनिता सिंह एवम डा० प्रियंका कुमारी।
धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ विनय वर्मा ने किया। इस अवसर पर डा. राजीव कुमार, डा. विजय बहादुर मौर्य , डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. अनुपम कुमार, डा. पंकज सिंह, राजेश सिंह, आशीष गुप्ता, विद्युल मल उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh