Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जीवन आधार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति का फीता काटकर किया शुभारंभ

सरायख्वाजा जौनपुर। दीनदयाल अंन्त्योजय योजना के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा रविवार को जीवन आधार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति की शुरुआत कि गई। भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जौनपुर विकास विभाग द्वारा करंजाकला ब्लॉक सभागार में रविवार दोपहर जीवन आधार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कार्यक्रम की शुरुआत की,समिति का मुख्य उद्देश सभी ग्राम संगठनों को एक में करके महिलाओं को रोजगार देने का काम है। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने फीता काटकर किया लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से स्वरोजगार पर काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी स्वरोजगार के लिए इस समिति ने लोगों को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है और इस समिति के गठन से घर की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। करंजाकला क्षेत्र के काफरपुर में बने इत्र सेंटर व छुंछा गांव में नमकीन फैक्ट्री पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समिति में किसी भी तरह से कमी नहीं आने दी जाएगी हमारा यही प्रयास रहेगा की हर  मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी बीबी सिंह ने महिलाओं से स्वरोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन आधार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति मे हर मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा तथा कोई भी आवश्यकता पडने पर हम सब उसकी पूर्ति करेंगे और इस समिति को मजबूत बनाएंगे। करंजाकला विकास खंड अधिकारी राम दरस यादव ने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लोग बढ़-चढ़कर इस संगठन में प्रतिभाग करें इस संगठन का मकसद गरीब व घर की महिलाओं को रोजगार देना है। ताकि महिलाऐ घर पर रहकर रोजगार प्राप्त कर सके। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन मौर्या ने किया। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव,लेखाकार जितेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश यादव,नागेंद्र कुमार यादव, अमित कुमार सोनकर,नवनीत सिंह,प्रमोद यादव,अवधेश यादव,जीवन आधार प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति अध्यक्ष उमा भारती समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh