Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय , पंचायत सचिवालय भदहरा, पंचायत सचिवालय सोहगौली व बी0आर0सी0 केन्द्र वि0ख0 कुड़वार का किया गया औचक निरीक्षण

  सुलतानपुर 23 अगस्त/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्राथमिक विद्यालय भदहरा ब्लाक कुड़वार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर एवं कक्षा-कक्ष की सफाई ठीक नहीं पायी गयी। उपस्थित पंजिका के अवलोकन करने पर पाया गया कि शिक्षा मित्र श्रीमती इन्द्रा अनुपस्थित है। पृच्छा करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि ये 03 मार्च, 2022 से ही अनुपस्थित चल रही है, जिसकी सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी कुड़वार को प्रेषित कर दी गयी है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। 

           तदोपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवालय भदहरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिवालय की सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी। इस हेतु संबंधित सफाई कर्मी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवालय भदहरा सोहगौली एवं भगवानपुर ब्लाक कुड़वार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोल्डेन आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रगति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित पंचायत सहायक का मानदेय अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के निर्देश दिये गये।

  इसके पश्चात बी0आर0सी0 केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बी0आर0सी0 केन्द्र पर निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें सभी प्रशिक्षु उपस्थित पाये गये। पूर्ण एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया।

-------------------------------------------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh