Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म एलबम की शूटिंग ....वाराणसी कलाकारों संग क्षेत्रीय कलाकारों ने लगाए ठुमके

जलालपुर अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश विगत दिनों उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा फिल्म सिटी बनाने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए ग्रामीण अंचल से लेकर सभी कलाकारों में एक नई

उम्मीद की किरण जागी जिसके चलते जहां सिर्फ शहरों में ही शूटिंग देखने को मिलता था आज वही सिलसिला ग्रामीण अंचल तक पहुंच चुका है प्रदेश से जुड़े हुए कलाकारों में यह उम्मीद है कि यदि हम अपने प्रदेश में काम करते हैं तो सरकार के द्वारा हमें भी रजिस्टर्ड कर उसका लाभ दिया जाएगा और हम भी मुंबई जैसे फिल्म नगरी में एक नया मुकाम हासिल करेंगे जिसके चलते आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म शूटिंग का सिलसिला जारी है जनपद के मशहूर गायक पंचम परदेसी की टीम, गायक सुमित राज, गोविंद भारती, अंकित तिवारी, मारकंडे, पंकज परवाना, अजय दीवाना, आकाश पाठक, सहित 20 लोकगीत गानों के शूटिंग ग्रामसभा रत्ना  और हरसिंहपुर चकिया ग्रामीण अंचलों में शूटिंग जारी है जहां पर बनारस से आई हुई टीम रुक कर शूटिंग कर रही है जिससे ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए कलाकारों का भी हौसला बढ़ रहा है और वहीं उन्हें कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है उक्त जानकारी देते हुए गायक पंचम परदेसी और सुमित राज ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी हमारे इन लोकगीतों की शूटिंग चल रही है और आगामी महीने अगस्त से जहां 26 सितंबर से नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है वही  पहले नवरात्र के गीत भी फिल्माए जाएंगे इस अवसर पर गीतकार सीडी लहरी, गीतकार भोला भंडारी, गीतकार शिवम सोनकर, गीतकार सनी आर के, गीतकार संध्या कवि, वीडियो डायरेक्टर विशाल तिवारी, कैमरामैन सुनील प्रजापति, म्यूजिक डायरेक्टर जेड राकेश,  दीपक पांडे बाबा, सुमित राज, निर्माता धर्मेंद्र कुमार गौड़, बबलू गौड़ अभिनेत्री सिमरन , कुमकुम गोपी, डायरेक्टर आर एल देवर्षि, मनोज कुमार, विवेक कुमार, अर्जुन कुमार, इंद्रेश मौर्य, ईश्वर दत्त तिवारी, ऋषभ गौड़, समाजसेवी डॉक्टर संतोष कुमार गौड़, टार्जन भाई, मोहम्मद तौफीक, पिंटू जिया यादव , मोनू गौड़ अनुराग गौड़ भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार  गौड़ सोनू राजेंद्र प्रसाद तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और ग्राम वासियों का भी सराहनीय सहयोग रहा शूटिंग का लोकेशन एरिया अधिकांश राजेंद्र प्रसाद तिवारी का आवास रहा हुई लोकगीतों की शूटिंग का वीडियो निर्गुण वर्ल्ड और पंचम परदेसी ऑफिशियल पर आगामी दिनों में देखने को मिलेगा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में शूटिंग का सिलसिला शुरू होने से इस क्षेत्र से जुड़े हुए कलाकारों को भी भरपूर अवसर प्राप्त होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh