Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खेल खेल में बदलो दुनिया,खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया

अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र विकासखंड कोयलसा के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज आज को सुबह 9:00 बजे से  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में  गौरव कुमार एकड़गी प्रथम स्थान, वहीं पासीपुर के अजय शर्मा द्वितीय स्थान हासिल प्राप्त किया। 200 बालक वर्ग में अजय शर्मा  पाशीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान  पवन देउरूपुर  हासिल किया  ।  800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ मे  अभिषेक राजभर लहरपार ने प्रथम स्थान हासिल किया श्रीकांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  वहीं  100 मीटर बालिका वर्ग में सकीना बानो हुसेपुर ने प्रथम स्थान, रिंकी वर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 बालिका वर्ग में सकीना बानो प्रथम वही रिंकी वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर बालिका वर्ग में किरण वर्मा रायपुर खुरसीन  को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रिंकी वर्मा को  वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर  की छात्राए प्रथम रही ।वहीं स्थान डिगुरूपुर  इंटर कॉलेज की छात्राएं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।वहीं कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर की छात्रा प्रथम स्थान पर  द्वितीय स्थान पर रही।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोयलसा की छात्राएं वालीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग हिसामुद्दीनपुर की टीम प्रथम स्थान हासिल की कोयलसा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में गौरव कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थानअभिषेक यादव ने स्थान मिला ।प्रतियोगिता में खेले के लिएआयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं थी ।किसी भी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग ले सकते हैं ।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने बताया कि  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में   प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  खेल से स्वस्थ शरीर और दिमाग स्वस्थ होता है ।  कार्यक्रम का समापन समारोह के अतिथि रूप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधानसभा संयोजक रमाशंकर वर्मा ने पुरस्कार वितरण कर विधिवत कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। इस मौके पर उपस्थित प्रेमचंद्र यादव, मुनीर अहमद, सीताराम, दयाराम, कन्हैया यादव, राहुल वर्मा ,अखिलेश चंद्र वर्मा ,सोहराब अली लाल जी जायसवाल राजकुमार ,रमेश सिंह, लालधारी ,गया प्रसाद वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh