45 वर्ष से अधिक लोगों का किया जा रहा टीकाकरण आइये जानते है कि क्या.....
अंबारी, आजमगढ़। पवई विकास खण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबारी पर हप्ते में तीन दिन कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर तक 26 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनोद कुमार गुप्त मेडिकल पर होने के कारण सीएचसी पवई के डॉ जीशान जाफर को यहाँ पर हप्ते में तीन दिन के लिए भेजा जाता है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध है। लेकिन टीका लगवाने वाले लोग केंद्र पर कम पहुँच रहे हैं। मंगवार की दोपहर तक 26 महिलाओं और पुरुषों को टीका लगाया गया। टीकाकरण का कार्य एएनएम विद्या देवी कर रही हैं। डॉ जीशान जाफर ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोई भी व्यक्ति आधारकार्ड के साथ पहुँचकर टीका लगवा सकते हैं। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, हरिहर लाल श्रीवास्तव, राकेश कुमार, रविन्द्र यादव आदि रहे।
Leave a comment