Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पीस कमेटी बैठक में बकरीद मनाने को लेकर दिया संदेश

फूलपुर।फूलपुर कोतवाली परिसर में  बकरीद के मौके पर पीस कमेटी की बैठक किया गया।इस दौरान लोगो को बकरीद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने अपील किया गया। उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता और सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक किया गया। उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि सभी लोग बकरीद के अवसर शांति पूर्वक त्योहार मनाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई  न करे। 
सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी सख्त मना है।ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।कुर्बानी के दौरान अवशेष को गड्ढा खोदकर मिट्टी डाल दे। क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने कहा किसी भी ढंग कोई परेशानी हो तत्काल सूचना दे।अराजक तत्वों से सावधान रहें।अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।त्योहार में खलल डालने वालों और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल नही करें।वीडियो रिकाडिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।मीट आदि को ले जाते समय ढक कर ले जाया जाये।इस अवसर पर कोतवाल अनिल सिंह,अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी बिरेन्द्र कुमार सिंह,प्रधान महताब आलम,प्रधान फरहान,आरिफ,मकसूद,मुख्तार,मो साबिर,मास्टर तारिक,मो खालिद आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh