Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डीएम व सीडीओ ने खुटहन थाना खुटहन ब्लाक का किया निरीक्षण. कोई खामियां में मिलने से डीएम प्रसन्न मुद्रा में कभी कर्मियों की तारीफ

खुटहन  जौनपुर 15 जून।जौनपुर जिलाधिकारी मनीष वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय और थाना का औचक निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर जांच पड़ताल कर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बच्चों के मिनी पार्क देख जहाँ खुशी जाहिर किया वहीं थानाध्यक्ष के कार्य और ब्यवहार को देख शाबासी भी दी। निरीक्षण कार्य पूर्ण कर उनका काफिला जिला मुख्यालय वापस लौट गया। 
डीएम और सीडीओ का काफिला बुधवार को अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँचा। उन्हें देखते ही कर्मचारियों में भागमभाग शुरू हो गया। डीएम सीधा बीडीओ कार्यालय में पहुंच सभी अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। यही प्रांगण में बनाए गये वीसी रूम का फीता काटकर शुरुआत किया। उसके बाद उन्होंने मनरेगा अकाउंटेंट राहुल मिश्रा से गावों में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी लिया। जिसके आधार पर वे सबसे पहले छतौरा गांव पहुंचे। जहाँ सात लाख की लागत से बनाए जा रहे खेल के मैदान का फीता काटकर शुभारंभ किया। मैदान में बैडमिंटन, बाँलीवाल,ओपन जिम, फुटबाल, के अलावा क्रिकेट मैदान और बच्चों के लिए मिनी पार्क देख खुशी जाहिर किया। यहीं बगल बन रहे ग्राम सचिवालय को भी देखा। जिसे सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने का निर्देश दिया। 
इसके बाद उनका काफिला शेखपुर सुतौली गांव पहंचा। जहाँ लगभग सात एकड़ भूभाग में बन रहे ग्रामीण क्रिकेट स्टेडियम देख उसकी सराहना की। ग्राम प्रधान के द्वारा यहां विद्युतीकरण की समस्या बतायी गयी। जिस पर डीएम ने ऐक्सियन को फोन कर तत्काल ट्रान्सफार्मर व अन्य सामान मुहैया कराने का आदेश दिया। डीएम ने बीडीओ वीरभानु सिंह के कामो की जहाँ सराहना की वहीं थाने के निरीक्षण में संतुष्ट दिखे डीएम ने प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव की पीठ भी थपथपाई। निरीक्षण के दौरान एडीओ क्वापरेटिव दुर्ग बिजय, एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा, एडीओ आईएसबी राजेंद्र सिंह सोनल, सचिव प्रमोद यादव, अजय सिन्हा, सिम्मी सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh