Latest News / ताज़ातरीन खबरें

'इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने लक्ष्य से भटक गई है' - सुरेश पाठक


सुलतानपुर । 'हिन्दी अखबारों ने आम आदमी के आवाज को मजबूती दी है। पत्रकार समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करता है इसलिए उसे सजग और सतर्क रहना होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने लक्ष्य से भटक गई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने देश में विभाजन की रेखा खींच दी है। पत्रकारों को चकाचौंध से दूर रहना होगा तभी उनमें चमक पैदा होगी ।' यह बातें अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाठक ने कहीं।
वे पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार एशोसिएशन द्वारा प्रेसक्लब में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 
 समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दूबे ने कहा कि पत्रकारिता आदर्शवादिता नहीं जिम्मेदार व्यावसायिकता है । पूंजी आज की आवश्यकता है इसे हमें स्वीकार करना होगा । भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता विपक्ष की भूमिका नहीं अदा करती है । 
 इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य व समाज से जुड़े पांच लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कथा समवेत के सम्पादक डॉ.शोभनाथ शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत तिवारी, राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि , पत्रकार योगेश दूबे व समाजसेवी नागेन्द्र सिंह भोला शामिल रहे । सभी को सम्मान पत्र , अंगवस्त्र व माला देकर सम्मानित किया गया। 
आभार ज्ञापन पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अवधेश शुक्ल व संचालन ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने किया । 
संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय , विनोद पाठक, दर्शन साहू , आशुतोष मिश्र , अशोक शुक्ल,कलीम खान, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव व आमिल सिद्दीकी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । 
समारोह में संगठन के महासचिव के.के.तिवारी ,नवीन शर्मा , विजय पाण्डेय, दिनेश सिंह जीतेंद्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे । 
इस अवसर पर संगठन द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh