Accidental News / दुर्घटना की खबरें

सड़क मरम्मत का काम महीने के आखरी सप्ताह में होगा आइये देखते हैं कि आखिर क्या है......

आजमगढ़ से लखनऊ मुख्य मार्ग से निकलकर चकजुझारी के मोड़ से रेलवे ट्रैक के किनारे तक जाने वाली सड़क की स्थिति एकदम बदहाल हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग जगह-जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इसकी मरम्मत के लिए विभाग सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगो ने बताया कि अगर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।आरपीडी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने जर्जर सड़क निर्माण को लेकर लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी, उन्होंने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है अब एक बार फिर से जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव से मिलकर सड़क रेपियर की बात की तो महाप्रराधन ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिये विधायक अरुण कांत यादव से मुलाकात की है उन्होंने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा,।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh