सड़क दुर्घटना में सगे भाइयों में एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल
लालगंज (आजमगढ़ )देवगांव कोतवाली अन्तर्गत गड़बड़ा (कबीरा कि पुलिया )गांव में चार पहिया वाहन से धक्का लग जाने से बाइक सवार दो सगे भाईयो में सतीश यादव कि मौत हो गयी जब कि अजय यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया । वरदह थाना क्षेत्र के भीरा (अल्लीपुर) गांव निवासी सतीश यादव 33वर्ष व अजय यादव 31वर्ष पुत्रगण रामअवध यादव शनिवार को एक ही बाइक पर सवार हो कर कहलासिकन्दरपुर जा रहे थे कि लगभग 11बजे गड़बड़ा गांव में कबीरा पुलिया के पास तेज गति से जा रही चार पहिया वाहन से धक्का लग जाने से बाइक ले कर गिर गए । सतीश यादव कि मौके पर ही मौत हो गयी । दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने सतीश यादव को मृत घोषित कर अजय यादव को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि कार्यवाही कर रही हैं ।















































































Leave a comment