Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन


कादीपुर स्थानीय / संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई  ।राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ,डॉ राजकुमार सिंह एवं सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम नयन सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाते हुए रैली को महा विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली  महाविद्यालय से निकलकर कादीपुर पटेल चौक से होते हुए तहसील के सामने से पुरानी बाजार होते हुए  महाविद्यालय परिसर में आकर संगोष्ठी में परिवर्तित हो गई ।
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित संगोष्ठी  को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सौरभ त्रिपाठी जी ने बताया कि बचपन से ही हमें यह सिखाया जाता है कि सदैव सड़क पर बाय  से चलना चाहिए और मोबाइल का प्रयोग वाहनों को चलाते समय कदापि नहीं करना चाहिए ।मुख्य अतिथि श्री हरभजन सिंह सब इंस्पेक्टर   कोतवाली कादीपुर ने कहा कि बच्चों को पंक्ति में होकर सदैव चलना चाहिए अगल-बगल चलने से दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम नयन सिंह  ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यह हमारा नैतिक दायित्व बन जाता है कि हम खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।  कार्यक्रम का संचालन डॉ करुणेश प्रकाश भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मदन मदन सिंह, नीरज तिवारी डॉ सनी कुमार शुक्ला डॉ विजय नारायण तिवारी डॉ वंदना मिश्रा , डॉ राम धीरज यादव डॉ समीर पांडे एवं डॉ सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh