Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गेहूं की की खरीदारी की अंतिम तिथि 15 जून तक

शाहगंज मंडी समिति में विपणन शाखा द्वारा हो रही गेहूं की खरीददारी बता दें कि मंडी समिति शाहगंज में गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है जहां पर 1 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी की जा रही है इस वर्ष गेहूं की पैदावार बहुत कम है किसानों से पूछने पर पता चला कि अबकी बार गेहूं की पैदावार हर वर्ष की अपेक्षा नहीं है सरकार द्वारा ₹2015 प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है उसी किसान का गेहूं खरीदा जा रहा है जिसका पंजीकरण हुआ है यहां के केंद्र प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह बनाए गए हैं जब यह केंद्र सराय मोहिद्दीन पुर जनपद जौनपुर के नाम से है सब्जी मंडी शाहगंज में चलाया जा रहा है किसानों को भारी कठिनाइयों का इस गर्मी के मौसम में सामना करना पड़ रहा है गेहूं की खरीदारी की अंतिम तिथि 15 जून 2022 तक है समय 9:00 से 6:00 बजे का है कुछ किसान गेहूं के साथ गेहूं के बोरे में बंद पालक भी डाल कर लेकर चले आते हैं ऐसी स्थिति में मशीन लगाना पड़ता है जो बंद पालक और गेहूं को अलग कर देती है उनकी सच्चाई सामने आ जाती है प्रभारी की अपील है सभी किसान भाइयों से अपने गेहूं को साफ करके ही क्रय केंद्र पर लाइए गा ताकि सरकार का कहीं से नुकसान ना हो।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh