Business News / ख़बर कारोबार

रेडार आइगो 125cc अपाचे 4Vयूएसडी 160 सीसी की धूमधाम से की गई लॉन्चिंग

आजमगढ़ बिलरियागंज क्षेत्र के नसीरपुर स्थित स्टार मोटर में दो नई बाइक क रेडार आइगो  125cc अपाचे 4Vयूएसडी 160 सीसी की लॉन्चिंग धूमधाम से की गई ।बाइक के बारे में बिस्तार से बताते हुए टेरिटरी मैनेजर आदित्य नारायण पाठक ने कहा कि टीवीएस विश्व की दूसरे नंबर की दो पहिया वाहन निर्माता है। युवाओं को काफी लोकप्रिय है गाड़ी चलाने में आरामदायक है सभी नए फीचर से सुसज्जित है स्टार मोटर के प्रोपराइटर अस फर आजमी व शकील अहमद ने बताया कि अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक लकी ड्रा स्कीम चल रही था जिसका आज ड्रा हुआ प्रतियोगिता मे कुपन थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे द्वारा किया गया जिसमें प्रथम विजेता  रमेश को फ्रिज को द्वितीय विजेता ननकू को टीवी एलइडी फिर से विजेता दीपिका को मोबाइल चतुर्थ विजेता प्रहलाद को मोबाइल मोबाइल एवं 150 से अधिक लोगों को संतान पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कंपनी की जो भी स्कीम होगी वह ग्राहकों को अवश्य मिलेगी हमारे प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को उनके सेवा में कोई कमी ना हो उन्हें अच्छी बेहतर सेल्स सर्विस फाइनेंस की व्यवस्था शोरूम में हो उन्हें दूर न जाना पड़े इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद फैसल,सौरभ पांडे,  अमित गुप्त,अबुजर ,अम्बिका प्रजापति , विनय मोदनवाल ,साहील ,रोशनी आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh