Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित :मुहम्मदपुर

मुहम्मदपुर, आजमगढ़।नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक मुहम्मदपुर के मोहिउद्दीनपुर में किया गया प्रतियोगिता के प्रथम दिन  500 मीटर दौड़ , कुश्ती व वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। 500 मीटर दौड़ में इमरान प्रथम ,शिवम कुमार द्वितीय,अमन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में इमरान प्रथम, समीर द्वितीय, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अमित की टीम प्रथम एवं पीयूष के टीम उपविजेता के रूप में रहे प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक शिवलाल यादव व डॉ रासमन चौहान ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल में भाग लेना चाहिए यह आपसी भाईचारा का संदेश देता है । खेलकूद से शरीर स्वास्थ्य होता है जिससे स्वस्थ मस्तिक का विकास होता है। वही खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। और यही खिलाड़ी आगे चलकर परिवार समाज व देश का नाम रोशन करते हैं।
   विशिष्ट अतीत के रूप में ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने कहा कि समाज व राष्ट्र के निर्माण में खिलाड़ियों की भूमिका हम होती है समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहा कि प्रतियोगिता में हारे हुए खिलाड़ियों को अपनी कमियों को निकालकर पुनः प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए। रेफरी के रूप में अंकित सोनकर तथा कम्यूटर के रूप में हिमांशु ने कार्य किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh