Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हड़वां गांव स्थित मां शीतला, मां विंध्यवासिनी तथा मां काली जी मंदिर पर होती है मन्नतें पूरी

दीदारगंज-आजमगढ़।फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वां गांव स्थित मां शीतला, मां विंध्यवासिनी तथा मां काली जी मंदिर जो कि जनपद के बरदह बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित पल्थी बाजार से डेढ़ किमी पूरब की  तरफ स्थित नव्य भव्य और दिव्य मंदिर है। यहां पर चैत्र मास तथा शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। यहां पर मां के दरबार में मत्था टेकने वालों की हर मुरादें पूरी होती है। मंदिर परिसर में प्रति वर्ष साल में तीन बार वृहद भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारो श्रद्धालुओ द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाता है। यहां सत्तरह अप्रैल को राम नवमी के दिन विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गांव स्थित देवालयों तक जाएगी। बीते सात अप्रैल को मंदिर के पुजारी बाबा विजय के नेतृत्व में चार बस और पंद्रह बोलेरों में सवार होकर लगभग चार सौ श्रद्धालु महिला पुरुष तथा बच्चों ने तीर्थ स्थल मां शीतला धाम चौकियां जौनपुर व मां विंध्यवासिनी मिर्जापुर पहुंच कर दर्शन पूजन कर मां से मंन्नतें मांगी। तीर्थ यात्रा में मुख्य रूप से भीम यादव, जियालाल यादव, हेमंत बुधिराम राजभर ,संतोष राजभर, करिया राजभर, विशाल राजभर, चंद्रजीत राजभर, मुकेश प्रजापति श्रद्धालुओं की मदद में तत्पर थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh